अपर कलेक्टर द्वारा गोद ली गई स्कूल का अवलोकन किया
बरमंडल (नीरज मारू) - धार जिले की 111स्कुलों का चयन उत्कृष्ट बनाने के लिए किया गया। जिसके लिए प्रत्येक स्कूल को उत्कृष्ट बनाने की जिम्मेदारी जिले के अलग अलग अधिकारियों को दी गई है ,इसके तहत शनिवार को शा.प्रा.वि. चंदोडिया मे धार जिले के अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव द्वारा अवलोकन किया गया।जिसमें उनके द्वारा शाला की रंगाई पुताई, बच्चों की गुणवत्ता, शाला भवन,शौचालय अतिरिक्त कक्ष व किचनशेड की रंगाई पुताई, कक्षाओं मे पेंटिंग ,रीडिंग कार्नर, वृक्षारोपण एवं टी गार्ड, पुस्तकालय एवं पुस्तकालय मे उपलब्ध पुस्तकों व बच्चों को पढने के लिए दी जाने वाली पुस्तको की पंजी ,उपलब्ध खेल सामग्री व उपयोग ,समुह निर्माण ,टीचर हेण्डबुक, वर्कबुक,TLM,शाला सिद्धि ,अंकुर व तरुण समूह के बच्चों की वास्तविक जांच पुस्तकें पढवाकर की गई,विद्यालय समय सारणी, गणवेश हेतु प्राप्त राशि व गणवेश वितरण, पोर्टफोलियो रेकॉर्ड, ट्रान्जेक्शनलास व उनकी सूचि,बालकेबिनेट,बच्चो द्वारा खेल खेल में सीखने कि गतिविधि आदि पर विशेष जांच की गई । स्कूल की समस्त व्यवस्था व शैक्षिक प्रगति तथा जनशिक्षा केंद्र स्तर से किये जा रहे शैक्षिक सुधार के प्रयासो व नवाचार पर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर संस्था प्रधान नारायणसिंह रघुवंशी,शिक्षक देवेश चंदेल व जनशिक्षक हरीश मारू,शिवनारायण मारू व ग्राम सरपंच सीताराम अमलियार उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad