टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को दिये निर्देश
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा टीएल बैठक की कड़ी में आज 30 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय सीमा प्रकरणों के साथ ही सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को इन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का जिम्मेदारी के साथ त्वरित निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्र से गोदाम एवं केप तक परिवहन के दौरान धान के चोरी किये जाने संभावना रहती है। अत: धान का परिवहन करने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखी जाये। खरीदी केन्द्रो से धान का तेजी से उठाव किया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि धान की तौल के समय निर्धारित मात्रा से अधिक धान न तौला जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में भू-माफिया, सूदखोरों एवं अन्य माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। माफिया द्वारा अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि को मुक्त कराये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार खाद्यान्न पर्ची के घर-घर जाकर सत्यापन करने के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये गये। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पात्र लोगों के पट्टे के लिए आवेदन को वन मित्र पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि जिले के 255 भवनों में बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाया जाना है। अब तक 240 भवनों में सोलर सिस्टम स्थापित कर उन्हें नेट मीटरिंग से जोड़ दिया गया है।
Tags
dhar-nimad