सेवा सह सरोकार शिविर में अक्षमता निवारण (पी ओ डी) हेतु सेवाएं दी गई | Seva sah sarokar shivir main ashmta nivaran

सेवा सह सरोकार शिविर में अक्षमता निवारण (पी ओ डी) हेतु सेवाएं दी गई 

सेवा सह सरोकार शिविर में अक्षमता निवारण (पी ओ डी) हेतु सेवाएं दी गई

तिरला (बगदीराम चौहान) - इस शिविर में विकृति न हो इस बारे में बताया गया। आवश्यकता अनुसार दवाइयों  का निशुल्क वितरण किया गया मरीजो को निशुल्क जुते दिए गए तिरला ब्लाक के अतिरिक्त ब्लॉक सरदारपुर के मरीजो को भी लाभ मिला।मरीजो को बीमारी से होने वाली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी (होप थेरेपी) जल ,तेल,उपचार विधि मरीजो से करवाई गई ओर सामग्री वितरीत की। इस कैम्प का आयोजन बी एम ओ तिरला डॉ अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिले से आये डी एल ओ धार श्री के के सोनी,श्री आर एस वर्मा,श्री शम्मी कुमार शर्मा,श्री देवी सिंह गोरसिया ,श्री उपेंद्र कुमार चौहान,श्री डी एस राजपूत ,श्री अनंत राम नरवरिया,श्री प्रकाश डावर, श्री आर डी चतुर्वेदी तथा तिरला से बी सी एम सुरेखा परिहार के द्वारा आशा व आशा सहयोगी के माध्यम से तिरला ब्लॉक के अलग अलग ग्रामो के मरीजो को शिविर में लाया गया तिरला  ब्लॉक के डॉ पामेला जेम्स ,डॉ राखी डेविड,डॉ अभिनय सेंगर ,ओर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग रहा जिससे शिविर का सफल संचालन सम्पन्न हुआ।

सेवा सह सरोकार शिविर में अक्षमता निवारण (पी ओ डी) हेतु सेवाएं दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post