संयुक्त शिक्षक मोर्चा प्रातः काल संस्था लगाकर आधे दिवस का धरना प्रदर्शन किया | Sanyukt shikshak morcha prath kaal sanstha lagakar adhe divas ka dharna pradarshan

संयुक्त शिक्षक मोर्चा प्रातः काल संस्था लगाकर आधे दिवस का धरना प्रदर्शन किया

संयुक्त शिक्षक मोर्चा प्रातः काल संस्था लगाकर आधे दिवस का धरना प्रदर्शन किया

राणापुर (ललित बंधवार) - विकासखंड में शिक्षकों की समस्यायों को लेकर बुधवार को छात्र हित को द्ष्टिगत रखकर प्रातः7 से 1बजे तक स्कूल लगाने के पश्चात दोपहर 2 बजे से बी.ई.ओ कार्यालय के सामने  विकासखंड के समस्त शिक्षक संवर्ग धरना प्रदर्शन कर सायं 4 बजे रैली के रुप मे जाकर  कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार रविन्द्रसिह चोंहान को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के में बी.ई.ओ को तीन माह से बार बार ज्ञापन व निवेदन करने के बाद भी शिक्षकों की  समस्यायों का निराकरण नही करना। माह जुलाई 2018 से फरवरी 18 व जनवरी 2019 से अप्रेंल 2019 के म.प्र शासन द्वारा घोषित मंहगाई भत्ता घोषित होने के पश्चात भी एरियर राशि का भुगतान जानबुझकर नही किया जा रहा है। विकासखंड के जिन शिक्षकों के द्वितीय व तृतीय क्रमोन्नति के आदेश जिला कार्यालय से जारी होने  व कोष लेखा से पारित होने के पश्चात   भी एरियर राशि का भुगतान  आज तक नही किया गया है।  जब कि बन व कन्या राणापुर के  संकुलों के शिक्षकों  द्वारा कार्यालय के लेखापाल व बी.ई.ओ के साथ व्यक्तितगत  सम्पर्क करने पर एरियर  का भुगतान कार्यालय से हटकर किसी अन्य आपरेटर  से कार्य करवाकर निकाला गया वह किस प्रकार निकला  जबकि उन संकुलो के बिल संकुल द्वारा बाद मे प्रस्तुत किये अब यह विषय   शिक्षको मे कार्यालय मे किये गये  वित्तीय व्यवहार के रुप मे चर्चा का विषय है। अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान का एरियर अनेक माह पश्चात भी बार बार संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जाने के पश्चात भी नही निकाला जा रहा है। यह भी एरियर उन्ह बन व कन्या राणापुर संकुलों के शिक्षकों का निकाला गया है। राणापुर विकासखंड के 9 शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति दिनांक  से पूर्ण वेतनमान का एरियर 3 वर्ष से अधिक समय हो गया न्यायालयीन प्रकरण होने के बाद व कोषालय मे प्रस्तुती पर   कोषालय द्वारा ली गयी आपत्ती का निराकरण कर 18 माह बाद भी पुनः आज दिनांक तक  कोषालय में प्रस्तुत नही किया गया। यह धनराशि  शिक्षकों के जी पी एफ  खाते मे यदि चली जाती तो संबधित को एरियर राशि पर 8%की दर से  ब्याज प्राप्त हो जाता है। कार्यालय की लापरवाही के कारण शिक्षकों को हजारो रू की आर्थिक हानि हो गई। जिसकी भरपाई कोन करेगा, सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का एरियर भी अनेकों शिक्षकों का आज पर्यन्त तक भुगतान नही हुआ है। समोई संकुल के अध्यापक संवर्ग की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान के आदेश शासन के होने के पश्चात भी आज पर्यन्त तक नही हुआ। समोई संकुल के शिक्षकों के वेतन निर्धारण पत्रक जिला पेंशन अधिकारी से आज तक पारित नही करवाया गया जिसके कारण शिक्षकों को सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त का एरियर  राशि जो मई माह में मिलना था, वह आज तक नही मिला। अतिथि शिक्षको का वेतन आंबटन प्राप्त होते ही तत्त्काल नही निकाला जाता है। मोर्चे ने कलेक्टर  महोदय से निवेदन किया है कि उक्त कार्यो मे लापरवाही  करने वाले   कर्मचारियो पर अनुशाशनात्मक  कार्यवाही करें व समस्त शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण तत्काल करने का  निवेदन किया।धरना प्रदर्शन की सूचना संयुक्त मोर्चे की पदाधिकारियो ने जिला  प्रशासन के व स्थानीय प्रशासन के समस्त अधिकारियो को लिखित में 10 दिन पूर्व दे दी व
संयुक्त मोर्चे ने एक माह पूर्व इसी प्रकार की समस्याओं को लेकर  स्वयं कलेक्टर महोदय का ज्ञापन दिया था, व निराकरण न होने पर 5 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। फिर भी प्रशासन के जवाबदार आला अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण में कोई रुची नही ली। संयुक्त मोर्चा प्रत्येक विकासखंड मे शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण न होने पर इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करेगा। धरने को सुभाष दुबे, अनिता शुक्ला, उदयवीर सिंह परिहार, कांतिलाल मेडा, कुलदीप सिसोदिया, गौतम नायक, मनीष पंवार, अनिल कोठारी आदि ने सम्बोधित किया। एक माह में उक्त समस्त समस्याओं का निराकरण नही होने पर आगामी 18 जनवरी को पुनः राणापुर विकासखंड में धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन के समय  संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारी सौरभ पोरवाल, जितेश राठोर, दीवान भुरीया, के एल जाटव, दिलीप ढाक, बंशीलाल राठोर, के एल सोंलकी, मनमोहन दुर्गेश्वर, विनीता बारिया, प्रभा चतुर्वेदी, अभय सिंह बामनिया,आर सी हरसोला, कालुसिह सोलंकी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेश राठौर ने किया आभार सौरभ पोरवाल ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News