प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए | PM sadak vibhag ki laparwahi se ho rhi durghatnaye

प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए 

विभाग के अधिकारी सत्ता के खोफ में

प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए

आमला (रोहित दुबे) - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आये दिन लोग दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे ।इसका प्रमुख कारण यह है कि अधिकारी ठेकेदारों के सामने मोन है ।और उन्हें अपने तबादले के डर सताता है।  ब्लाक के निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी का तबादला हुआ ।ब्लाक में चल रहे कार्यो के निरीक्षण के बजाए यह अधिकारी महोदय  अपने तबादले को रुकवाने की जुगाड़ में भिड़े हुए है ।उल्लेखनीय होगा कि ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यो में जहा खुलेआम धांधली की जा रही है वही लोगो की जान से खिलवाड़ भो किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए

ग्राम लालवाड़ी की बेल नदी पर करोड़ो को लागत से ब्रिज निर्माण कार्य करवाया गया ।लेकिन आज तक ब्रिज पर रेलिंग नही लगाई ।बीते दो दिन पहले एक गिट्टी क्रेसर का डम्फर मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर मे ब्रिज पर लटक गया जिसे जे सी बी अन्य वाहनों की मदद से खींच चालक हेल्पर की जान बचाई गई ।ब्रिज के सामने की ओर वाल निर्माण हेतु खुदाई की गई लेकिन आमजनों की  सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये गए।

प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए

इसके अलावा बोरदेही की भेसाई नदी पर ब्रिज निर्माण किया गया लेकिन वहां भी रेलिंग नही लगाई गई ।और तो ओर ब्रिज पर रेलिंग हेतु बनाए जा रहे पिल्लरों में मिट्टी युक्त रेत उपयोग की जा रही है ।और यह जानकारी पी एम जे एस वाय के जी एम को भी जानकारी है लेकिन आज तक उन्होंने घटिया सामग्रियों के उपयोग पर रोक नही लगवाई।वही इस ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच में लंबा चौड़ा खाई नुमा गड्ढे है जिन्हें ठेकेदार ने खुला छोड़ रखा है वहा भी कोई संकेतक बोर्ड अथवा सुरक्षा के इंतजाम नही है ।और यह जानकारी भी आला अधिकारी को जागरूक नागरिको द्वारा दूरभाष पर उनके पर्सनल नम्बर पर दी गई लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नही की ।

प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाए

वही विभागीय जी एम शरद सोनी द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व लालवाड़ी राजेगाव तिर्महु के सड़क ब्रिज का निरीक्षण करने पर सड़क के सोल्डरों पर लालवाड़ी तिर्महु सड़क पर देखने पर विद्युत अधिकारी ,लाइन मेंन ,ठेकेदार को बुलाकर हटवाने के निर्देश दिए गए लेकिन आज तक सड़क सोल्डरों से खम्बे नही हटे ।क्योकि उक्त बिजली लाइन कार्य भी सतता से जुड़े व्यक्ति का कार्य था ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News