परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बालिकाएं अपने परिवार, गांव का नाम रोशन करे - विधायक पटेल | Pariksha main sarvashreshth pradarshan kr balikaye apne parivar ganv ka naam roshan kare

परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बालिकाएं अपने परिवार, गांव का नाम रोशन करे - विधायक पटेल

कन्या शिक्षा पसिर में गणवेश और स्टेशनरी का वितरण कर विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 

परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बालिकाएं अपने परिवार, गांव का नाम रोशन करे - विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - आगामी समय में आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बालिकाएं अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन करे। शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास शासन द्वारा किए जा रहे है। विद्यार्थी अपने गुरूजनों का सम्मान कर ध्यानपूर्वक अध्यापन कर सफलता हासिल करे। हर गांव में अभिभावक जागरूता के साथ हर बच्चे को पढने के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजे, गांव का कोई भी बालक बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे। ये बात स्थानीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (कन्या शिक्षा परिसर) में गणवेश और स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम में विधायक मुकेश पटेल ने कही। 

परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बालिकाएं अपने परिवार, गांव का नाम रोशन करे - विधायक पटेल

बालिकाओं को स्टेशनरी और गणवेश का वितरण किया

इससे पुर्व स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्कूल परिसर में लाया गया। पश्चात पारंपरिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बालिकाओं द्वारा लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधायक पटेल ने मॉडलों की प्रशंसा की। इस दौरान बालिकाओं से सवाल जवाब कर उनका उत्साहवर्धन कर परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य अंजू सिसौदिया ने स्वागत भाषण देकर विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने विधायक के समक्ष बाउंड्रीवाल और विद्यालय प्रांगण के खुले भाग पर प्रोफाइल शीट लगाने की मांग की। जिस पर विधायक पटेल ने शीघ्र मांग पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने नेशनल खेल के लिए चयनित बालिकाओं से कहा कि बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी जीत कर आए और जिले का नाम गौरवांवित करे। विद्यालय में खेल सुविधाओं और गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा बालिकाओं को स्टेशनरी और गणवेश का वितरण किया गया। इस दोरान अतिथियो ने कन्या शिक्षा परिसर की बेहतरी संचालन ओर सर्वसुविधा युक्त बनाने को लेकर स्कुल के समस्त स्टाॅफ को शुभकामनाए दी। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, विक्रमसिंह भाटिया, जितेंद्र देवड़ा, चतरसिंह मंडलोई सहित विद्यालय स्टाॅफ के रमेश तोमर, कविता तंवर, अंतर डाबर, संगीता रावत, अशोक प्रजापति, नरसिंह हरिया, अंजू वर्मा, निर्मला चोहान सहित बडी संख्या मे छात्राए मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post