ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल एवं किड्स पुल का लोकार्पण
उज्जैन (दीपक शर्मा) - केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री थावरचन्द गेहलोत एवं प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स फेज-1 के ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल एवं किड्स पूल का तथा शी-लाउंज का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मीना जोनवाल, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, तराना विधायक महेश परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, प्रभारी लोक निर्माण समिति सत्यनारायण चौहान, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, अशोक प्रजापत, पार्षद आजाद यादव, बुद्धीप्रकाश सोनी, जनप्रतिनिधि महेश सोनी, कमल पटेल, राजेन्द्र भारती, जगदीश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद थे। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री जैन ने सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत, प्रभारी मंत्री श्री वर्मा एवं महापौर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वीमिंग पूल पर तैराकों से भेंट कर स्वीमिंग पूल का अवलोकन किया।
Tags
dhar-nimad