माँ भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ, विधायक कांतिलाल भूरिया के हाथों हुआ शुभारंभ
पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के रायपुरिया मैं अगहन सुदी ग्यारस वार रविवार 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक मां भद्रकाली मवेशी मेला का नौ दिवसीय शुभारंभ हुआ जिसमें नवनिर्वाचित झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के हाथों से फीता काटा गया सुबह ग्राम पंचायत भव न से हाथ ठेला गाड़ी में मां भद्रकाली मंदिर के लिए पोशाक बैंड बाजे के साथ लेकर निकले रायपुरिया से 2 किलोमीटर दूर पहाड़ों पर स्थित मंदिर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेडा ने मां भद्रकाली की विधिवत पूजा अर्चना पंडित योगेंद्र शर्मा द्वारा मंत्रोचार से करवाई गई सरपंच सुखराम मेडा ने मां से विनती की कि मेले में कृपा बनाए रखना व बाहर से आए सभी व्यापारियों क्षेत्रवासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करना उसके बाद ग्राम पंचायत भवन पर प्रथम बार पहुंचे झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया क्षेत्र के विधायक बाल सिंह मेड़ा पूर्व सरपंच ठा.डूंगरसिंह राठौर, सुरेश मुथा ने सभी अतिथियों का हार फूलों से स्वागत किया व साफा बंधवाया गया स्वागत में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के युवा सरपंच सुखराम मेड़ा ने किया उसके बाद सभी अतिथियों का गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया ग्राम पंचायत के सरपंच ने दोनों विधायकों से मांग की गई थी रायपुरिया के झाबुआ रोड स्थित पुल के दोनों और रपट बनाई जाए वही कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मेला मैं अब जगह कम पड़ने लग गई मेला यथावत चलता रहे तो हमें दूसरी जगह शासन आवंटित कराए तो क्षेत्र के विधायक वाल सिंह मेड़ा ने एसडीएम मालवीयको तत्काल शासकीय जगह देख कर ग्राम पंचायत को आने वाले दिनों में सुपुर्द किया जाए वही दोनों रपटों के लिए उन्होंने तत्काल लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्टीमेट बनाकर मुझे भेजें ताकि शासन से स्विकृति मिल मिल सके हमारा प्रयास है कि ग्राम पंचायत रायपुरिया की जितनी भी समस्या है उसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा
वही विधायक वालसिंह मेड़ा ने बताया कि बहुत जल्दी मां भद्रकाली मंदिर निर्माण के लिए हमने शासन को 46 लाख रुपए का स्टीमेट बना कर भेजा है शासन की जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी वैसे ही निर्माण कार्य किया जाएगा युवा सरपंच सुखराम मेडा द्वारा पाटीदार समाज के चबूतरे के लिए ₹200000 की विधायक निधि से स्वीकृति करने के लिए कहा तो उन्होंने तत्काल उसे मंजूरी दे दी मेले का शुभारंभ करने के बाद दोनों विधायकों ने मेला निरीक्षण किया मेले के शुभारंभ में क्षेत्र के एसडीएम मालवीय जनपद पंचायत सीईओ धनसिंह चौहान नायब तहसीलदार अलावा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायपुरिया का मां भद्रकाली मवेशी मेला काफी प्रसिद्ध है बड़ी दूर दूर से दुकानदार और मवेशी आते हैं व खरीदारी की जाती है इस मेले की संस्कृति हमेशा कायम रहना चाहिए उन्होंने भी ग्राम पंचायत के सरपंच को विश्वास दिलाया कि आपकी ग्राम पंचायत की कोई भी समस्या हो तो मैं उसे तत्परता से हल करूंगा या शासन से करवा लूंगा कार्यक्रम में जनपद सदस्य शंभूलाल पाटीदार, मनीष भंडारी, जीवन पाटीदार जिला पंचायत सदस्य कलावती गहलोत पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी मन्नालाल हामडपाटीदार, पंच नाथूलाल वसुनिया, नाथूलाल पाटीदार, पप्पू पाटीदार उपस्थित थे पंचायत भवन के सभागृह में सभी ग्रामीण जन को संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनिल भंडारी ने किया ग्राम पंचायत सचिव तोल सिंह निनामा सह सचिव राजेंद्र कर्मचारी उपस्थित थे। आभार ग्राम पंचायत सचिव ने माना मेले की सुरक्षा के लिए सरपंच ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ से थाना रायपुरिया के प्रभारी को लिखित में आवेदन दीया जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई ताकि मेला शांतिप्रद ढंग से संपन्न हो सके ग्राम पंचायत द्वारा बिजली पानी की व्यवस्था की गई बाहर से आए हुए व्यापारी को कोई परेशानी ना हो।
Tags
jhabua