मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व में आयोजित 10 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर में जिला प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक पुर्ण सहयोग दिया उसके लिए कैथोलिक डायसिस के बेसिल भुरीया शिविर संयोजक रो.भरत मिस्त्री जीवन ज्योति के डायरेक्टर फा.पि.ए. थॉमस ने माननीय जिलाधीश मोहोदय श्री प्रबल सिपाहा एवं जिला पुलिस कप्तान श्री विनत जैन साहब को मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर एवं आगामी शिविर मे एसे ही सहयोग की अपेक्षा की एवं जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं अस्वस्थ किया आगामी आयोजन में इसी तरह हमारा सहयोग मिलता रहेगा इस अवसर पर उपस्थित रो.सुमित जैन निलेश भानपुरीया माँगीलाल नायक फादर रॉकी आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua