कपड़ों की दुकान का शुभारंभ लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद जैन के कर कमलों द्वारा हुआ
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - शंकर मंदिर रोड पर नवीन प्रतिष्ठान (पहनावा) का शुभारंभ लोकप्रिय समाजसेवी व सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जैन (पप्पू भैया) के कर कमलों द्वारा नवकार मंत्र का जाप ओर गुरु मांगलिक कामनाओं के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ व रिबन काट कर कपड़ों की दुकान का श्री गणेश किया गया। नवकार मंत्र का जाप स्नेह लता वागरेचा, हसमुख लाल वागरेचा, शांतिलाल जैन लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद जैन "पप्पू भैया" आदी ने करते हुए गुरु मांगलिक कामनाएं करते हुए किया । पहनावा कपड़े की दुकान के संचालक पत्रकार अनूप भंडारी ने बताया के हमारी दुकान की विशेषता यह है की यहा पर जन्म से लेकर बूढ़े तक के कपड़ों के साथ अंडर गारमेंट्स के साथ तमाम तरह के कपड़ों का एक मात्र स्थान है ! किफायती दामों में बढ़िया क्वालिटी के कपड़े मिलेगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हाजी सलीम शेरानी, प्रकाश भंडारी, मनीष नाहटा जैन, निलेश भानपुरिया, रहीम हिंदुस्तानी, दशरथ सिंह कट्टा, अली असगर बोहरा, भूपेंद्र बरमंडलिया, फारुख शेरानी, जाकीर शेख, जिया उल हक कादरी, आदी सहित सैकड़ों की तादाद में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Tags
jhabua