मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ को लगाए जाने वाले टीको की टीकाकरण कार्यक्रम में की जांच
तिरला (बगदीराम चौहान) - तिरला जिला धार के उपस्वास्थ्य केंद्र सतीपुरा के ग्राम अजनाई ,भसँमगड, सोडलिया आदि ग्रामो का क्षेत्र भ्रमण किया। सत्र स्थल पर डॉ अशोक कुमार पटेल ,ओर बी सी एम सुरेखा परिहार के द्वारा टीकाकरण से वंचित बच्चो व गर्भवती को डियू लिस्ट के माध्यम से चेक किया कि कोन से टीके लगाए जाने ओर जानकरी में बताया (आई एम आई 2.0) सघन मिशन इंद्र धनुष दिसम्बर, जनवरी ,फरवरी ,मार्च तक चलेगा अतः सभी को गाँव मे पता होना चाहिए कि जो बच्चे और गर्भवती टीके से वंचित रह गये है।उन्हें इस विशेष अभियान में शामिल किया जावे। सत्र स्थल पर टीकाकरण किया गया। ए एन एम रीना ठाकुर, रेणु सोलंकी ओर राधा परमार ने प्लान के अनुसार सत्र स्थल टीकाकरण किया स्वास्थ्य सम्भन्धित अन्य समझाइस दी।
Tags
dhar-nimad

