मातंग समाज की मांग - सामुदायिक भवन के लिए शासकीय जमीन दी जाये
सौसंर एसडीएम को दिया मांग पत्र
सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - मांतग समाज द्वारा उमरानाला में स्थित शासकिय जमीन आवंटन हेतु सौसर में माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस डी एम के नाम सौसर में ज्ञापन सौपा गया, और ज्ञापन में कहाँ गया की विगत 15 सालो से मातंग समाज का उमरानाला में स्थित शासकिय जमीन पर समाज संमेलन एव सामाजिक गतिविधिया चलती आ रही है, इसलिए उस जमीन पर हमे मातंग समाज का सामुदायिक भवन बनाना है,ताकि इस भवन से हमारे समाज की सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधिया और अच्छे से चले इस लिए उमरानाला, मोहखेड ,सौसर के मातंग समाज ने आज मिलर ज्ञापन सौप,,,,उपस्थित-कार्यकर्ता-रूपेश वानखड़े घनशाम लोखंडे ,दिनेश डोंगरे, चेतराम कुसनेकेर ,प्रशांत तेलंग ,बबन लोखंडे ,संदीप लोखंडे ,राहुल लोखंडे रमेश शेलके ,प्रवीण सनेसर जीतेन्द्र वानखड़े धनराजजी वाघमारे सुधीर सनेसर रामदासजी गायकवाड़, संतोष इंगले आदि उपस्थित थे।
Tags
chhindwada