महिलाओं से सम्बंधित अपराध एवं आसामाजिक तत्वों से सावधान रहने एवं जागरूक रहने की समझाइश दी
जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनाँक 04/12/19 को थाना उमरियापान अंतर्गत शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में महिलाओं से सम्बंधित अपराध एवं आसामाजिक तत्वों से सावधान रहने एवं जागरूक रहने की समझाइश थाना प्रभारी उमरियापान श्री गोविंद सुरैया जी. ASI पाण्डेय जी द्वारा दी गयी जसमे स्कूल स्टाफ़ उपस्थित रहा।
Tags
jabalpur