महाविद्यालय की उपेक्षा से नवजवानों को हो रही परेशानी
दमुआ (रफीक आलम) - महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार नावरे ने बताया भवन का आधा अधूरा निर्माण 2008 में हुआ, तब से भवन को पूर्ण करने की मांग हो रही है, किंतु भवन तो पूरा नहीं हुआ भवन की हालत बद से बदतर हो गई है छतों से पानी टपक रहा है, आवश्यक कक्षाएं भी आधी अधूरी पड़ी है, कॉलेज के आस-पास बड़े-बड़े गड्ढे व नालो का पूराव भी नहीं हुआ, खेल मैदान बाउंड्री वाल पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण की मांग उठ रही है, विज्ञान संकाय बीकॉम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय, एमए भूगोल समाजशास्त्र अंग्रेजी,बी.ए. एम.ए.के विषयों की खोलने की भी मांग लंबे समय से की जा रही है, महाविद्यालय के आवश्यक रिक्त पदों की पूर्ति की भी मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नही है।
Tags
chhindwada