जिला स्वास्थ समिति एवं आसरा संस्था द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हेतु पीएलए बैठक आयोजित | Jila swasthya samiti evam asra sanstha dwara swasthya ke prati

जिला स्वास्थ समिति एवं आसरा संस्था द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हेतु पीएलए बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ समिति एवं आसरा संस्था द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हेतु पीएलए बैठक आयोजित

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम बड़ा इटारा में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ समिति और आसरा संस्था द्वारा किया गया। जिसमें जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रीतिबाला राठौड एवं संस्था के शैलेश श्रीवास्तव, श्रीमती कमलजीत कौर, मनीष त्रिवेदी द्वारा पीएलए बैठक में सहभागिता की गई। गांव की महिलाएं और आशा सहयोगी राजूबाई मेडा, आशा सेना डुडवे और छोटूबाई ने स्थानीय भाषा में नाटक करके दिखाया। इस अवसर पर डीपीएम डॉ राठौर ने ग्रामवासियों से किशोरी बालिका की शादी 18 साल के बात करने व प्रसव नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में करवाने की बात पर जोर दिया तथा घर पर प्रसव नहीं कराए जाने का आह्वान किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा गांव की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है यह प्रयास बहुत अच्छी बात है सभी महिलाएं इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस बात पर जोर दिया। इस अवसर पर श्रीमती कौर ने महिलाओं से इस प्रकार की बैठकों में बढ-चढकर भाग लेने का आह्वान किया। ग्राम सरपंच माधवसिंह भी अपने विचार व्यक्त किये। डीसीएम मुकेश अजनार सहित संस्था के अन्य उक्त आयोजन में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News