जनस्वास्थ्य रक्षकों ने अपने दस्तावेजो की प्रतिलिपि सीबीएमओ सरदारपुर को सौंपी
बरमण्डल (नीरज मारू) - गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में जनस्वास्थ्य रक्षको ने अपने दस्तावेजो की प्रतिलिपि सीबीएमओ डॉ. एम.एल. जैन को सौंपी । कमलनाथ सरकार ने अपने वचनपत्र के अनुसार 52000 जनस्वास्थ्य रक्षकों के नियुक्ति की बात कही थी जिसे लेकर सरकार ने सभी जिलो के सीएमएचओ को निर्देशित किया है। इसी को लेकर जनस्वास्थ्य रक्षकों ने अपने दस्तावेजो की प्रतिलिपि सीबीएमओ को सौंपी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य रक्षक जिलाध्यक्ष डाँ.गोवर्धन मारू बरमंडल , नवनीत पँवार , शांतिलाल मारू , पवन जोशी सहित अन्य जनस्वास्थ्य रक्षक मौजूद थे ।
Tags
dhar-nimad