दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आए | Divyang bachcho ki madad ke liye aage aaye

दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आए

दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आए

बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - धार जिले के  बरमखेड़ी गांव में  दिव्यांग छात्रावास है जहां हर वर्ष कोई ना कोई  मदद  के लिए आगे आते हैं  उसी प्रकार  इस बार भी छात्रावास में मंगलम ट्रैक्टर धार (सोनालिका ट्रैक्टर)  की ओर से मनु भाई पटेल द्वारा, मुक बधिर छात्र-छात्राओं को गर्म ,स्वेटर वितरण किए गए ,इस अवसर पर मनु भाई पटेल ने कहा कि हमें समाज के ऐसे वंचित वर्ग की हमेशा मदद करना चाहिए ,जो समाज की मुख्यधारा से वंचित है हम  मिलजुल कर हमेशा ऐसे संस्थान ,ऐसे वर्ग कि तन, मन ,धन से मदद करना चाहिए, जिन्हें मदद और सहानुभूति की आवश्यकता है इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षक कामता पटेल कमलेश सूर्यवंशी एवं स्टाफ गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post