जैन समाजजनों ने आचार्य डाॅ. दिव्यानंद सूरीश्वरजी के किए दर्शन-वंदन, धर्म चर्चा की
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के झकनावदा क्षेत्र के जैन समाज के लोगों में युवा मनीष कुमट, प्रकाश मांडोत के साथ गोपाल विषश्वकर्मा, ओमप्रकाश राठौर एवं लिमड़ी (गुजरात) से पधारे हितेष जैन तथा पारस बाफना आदि ने पिछेले दिनों स्थानीय जैन तीर्थ श्री गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर मे श्री पार्श्वनाथ कल्याणक महोत्सव के तहत विराजमान रहे समन्वयक मिशन के प्रेरक, सर्व-धर्म दिवाकर, क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य डाॅ. दिव्यानंद सूरीजी मसा (निराले बाबा) के दर्शन-वंदन कर आचार्य श्रीजी से धर्म चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल मनीष कुमट के नेतृत्व में मिला। श्री कुमट ने आचार्य श्रीजी के सम्मुख सभी का परिचय करवाते हुए सभी ने डाॅ. दिव्यानंद सूरीजी के दर्शन कर झकनावदा पधारने हेतु विनती की। आचार्य श्रीजी ने समय की अनुकूलता होने पर आवश्यक रूप से पधारने की बात कहीं। प्रतिनिधि मंडल ने करीब 20 मिनिट तक डाॅ. दिव्यानंद सूरीश्वरजी मसा से धार्मिक एवं ज्ञान चर्चा की एवं उनसे आर्षीवचन लेने के बाद वाक्षेप करवाकर समाजजन झकनावदा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ कल्याण महोत्सव समिति के पदाधिकारी मनोहर मोदी, इंदरसेन संघवी, कुलदीप राठौर आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Tags
jhabua