इन दिनों भगवान भरोसे चल रही ग्राम पंचायत बरमण्डल | In dino bhagwan bharose chal rhi gram panchayat barmandal

इन दिनों भगवान भरोसे चल रही ग्राम पंचायत बरमण्डल

इन दिनों भगवान भरोसे चल रही ग्राम पंचायत बरमण्डल

बरमण्डल (नीरज मारू) - ग्राम पंचायत बरमण्डल इन दिनों भगवान के भरोसे ही चल रही है । पहले सरपंच के वर्चस्व की लड़ाई में मामला उलझा रहा अब सचिव को लेकर असमंजस के कारण विकास कार्य ठप पड़े है । जनपद सीईओ द्वारा भवंरसिंह मकवाना को पूर्ण रूप से सचिवीय प्रभार सौंपे जाने की बात कही जा रही है वही सचिव द्वारा गोलमाल जवाब दिया जा रहा है व कहा जा रहा है कि मैं इस पंचायत में कार्य नही करना चाहता हूं इस बारे में मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में दे दिया है । जनपद सीईओ के आदेश की खुले रूप से अवहेलना की जा रही है । एक ओर जहां भारत सरकार व प्रदेश सरकार स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे है वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत बरमण्डल के पंचायत प्रांगण में स्थित मूत्रालय से गंदा पानी पंचायत परिसर में फैल रहा है । पंचायत के मुख्य मार्ग से निकलने वाले लोगो को उक्त गंदे पानी से बड़ी परेशानी हो रही है। पंचायत के आसपास दुकानों में बदबू से दुकानदार परेशान है । वही उक्त पंचायत प्रांगण में मां नागलेचा माता मंदिर , पिपलेश्वर महादेव मंदिर , शासकीय प्राथमिक विद्यालय के साथ ही दो निजी विद्यालयों के बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है साथ ही उक्त पंचायत भवन के समीप आंगनवाड़ी भी लगती है । पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा तो पूरे गांव के क्या हालत होंगे समझा जा सकता है ।  पूर्व में उक्त मूत्रालय को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था तब भी किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नही दिया ।

इन दिनों भगवान भरोसे चल रही ग्राम पंचायत बरमण्डल

इनका कहना है - 

पंचायत प्रांगण में सफाई ना होने व गंदगी संबंधी जानकारी आपके माध्यम से मिली है साथ ही रोजगार सहायक ना होने के बारे में आपने बताया है । मामला दिखवाता हूँ।
संतोष वर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत धार 

मेरे द्वारा भवरसिंह मकवाना को पूर्ण रूप से सचिवीय प्रभार दे दिया गया है । सचिव से बात करके पंचायत व ग्राम की सफाई के लिए कहता हूं
पंकज दारोतिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर

इन दिनों भगवान भरोसे चल रही ग्राम पंचायत बरमण्डल

मैंने सरपंच साहब से कहा है पाइप लाइन डालकर मूत्रालय के पानी की निकासी करवाए । मैं गरुड़ सर से बात करूँगा । मैं तो यूँ भी नही आउंगा पंचायत में लिखित में दे दिया है मैंने 
भवरसिंह मकवाना , सचिव ग्राम पंचायत बरमण्डल

Post a Comment

Previous Post Next Post