स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत | Stahniy prashasan dwara atikraman hatao muhim ki shuruat

स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत

स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत

देपालपुर (दीपक सेन) - लगातार हो रही यातायात समस्या और बढ़ते अतिक्रमण  को देखते हुए प्रशासन ने आज कमर कस ली और इसी के चलते देपालपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण पर अपने बुलडोजर चलाएं यहां नगर के देपालपुर के बेटमा नाका क्षेत्र से शुरू हुई इस मुहिम में प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ दलबल को लेकर पहुंचा और स्थाई एवं अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई वहीं स्थानीय एसडीएम प्रतुल सिन्हा के अनुसार यह कार्रवाई देर शाम तक चलेगी इतना ही नहीं अधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो अन्य जगह हुए अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे मुहिम के दौरान एसडीएम प्रतुल सीना तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी नगर परिषद सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस एसडीओपी आरके राय टीआई गोपाल परमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा  !देपालपुर बेटमा रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने से जब गुमटियां हटी तो मानो अस्पताल का जीर्णोद्धार हो गया हो पूरा माहौल खुला खुला सा लगने लगा नगर का प्रमुख चौराहा चमन चौराहा पर एक शौचालय की बड़ी जगह नही थी गुमटियों के हटने से गरीब परिवारजनों का रोजगार जरूर छीन गया 

स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत

देपालपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहते हुए उमराव सिंह मौर्य ने यहां 16 दुकानों का निर्माण करवाया था जिससे जनपद की स्थायी आय का स्रोत मिल जाता परन्तु जनपद पंचायत व नगर परिषद द्वारा दोनो वर्चस्व की लड़ाई में दुकाने लावारिस अवस्था में पड़ी  है  उन दुकानो के कोने भी तोड़े गए ।

स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत

Post a Comment

Previous Post Next Post