जीसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन | GCC cricket club ke tatwadhan main hua cricket tournament

जीसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जीसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - जी सी सी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 4-12-2019,  को मंडी ग्राउंड पर किया गया था जिसका समापन आज दिनांक को हुआ .!  जिसमें विजेता टीम मेघनगर की रही और उपविजेता टीम थांदला की राधे क्लब रही उक्त टीम में जितने वाली टीम को ₹21000 रुपए क्षेत्रीय विधायक माननीय वीर सिंह जी भूरिया और उपविजेता टीम को ₹11000 रुपए माननीय सुरेश चंद्र जी जैन पप्पू भैया द्वारा दिए गए । साथ ही उक्त टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर , बेस्ट कैच,  बेस्ट कीपर, बेस्ट फिल्डर ,   मैन ऑफ द मैच,  बेस्ट अंपायर , बेस्ट कॉमेंटेटर आदि के रूप में भी  इनाम खिलाड़ियों को वितरित किए गए।   उक्त कार्यक्रम  के समापन के अवसर पर अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह जी भूरिया ,जैकी जी जैन , मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन जी शेख, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हाजी सलीम जी शेरानी , समाजसेवी विनोद जी बाफना , डॉक्टर किशोर जी नायक , फारूक जी शेरानी , बंटी जी मोटवानी,  अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सोहेल शेरानी आदि उपस्थित थे ।  उक्त टूर्नामेंट के समापन का संचालन एडवोकेट निशार शेरानी द्वारा किया गया और आभार अयान उर्फ अजरू और नितेश निनामा ने माना।  उक्त समापन के अवसर पर वसीम शेरानी,  प्रदीप डामोर, रोशन बरिया,  माशूक अली,  हिम्मत सिंह कच्छावा , शमशेर, अजमेर ,भोला ,मकसूद ,विक्रम विजय भूरिया , शुभम , सोमू आदि खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post