चाइल्डलाइन टीम मेंबर ने बालक का आईक्यू टेस्ट करवाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - दिनांक 11.12.19 बुधवार को चाइल्डलाइन टीम मेंबर रविंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि चाइल्डलाइन के परियोजना समन्वयक संजय आर्य के पास पैरालीगल वालंटियर सतीश परिहार का फोन आया उनको द्वारा बताया गया कि अंजड़ के राजपुर रोड निवासी बालक तरुण कुशवाहा पिता शंकर कुशवाह उम्र 15 साल का है जो कि मानसिक तौर पर अपंग है बालक के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है और वह अपने बुढ़ी दादी के पास रहता है तथा चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रविंद्र सिंह राठौर द्वारा बालक को इंदौर महाराज यशवंत राव होल्कर हॉस्पिटल(एम वाय) ले जाकर बालक का आईक्यु लेवल टेस्ट के लिए ले जाया गया लेकिन एम.वाय. हॉस्पिटल में आई क्यु लेवल टेस्ट की सुविधा नहीं होने के कारण बालक को प्राइवेट हॉस्पिटल चोइथराम में ऐक दिन इंदौर रख कर अगले रोज चोइथराम हॉस्पिटल में बालक का आई क्यु टेस्ट करवाया गया मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आचार्य द्वारा बताया गया कि बालक का मानसिक रूप से कमजोर होकर उसका आई. क्यु पावर 37 प्रतिशत है तथा इसके आधार पर बालक का मेंटल हेल्थ सर्टिफिकेट बन जाएगा तथा इसके बाद बालक को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। बालक को अंजड से इंदौर आना-जाना और टेस्ट आदी का खर्च चाईल्ड लाईन और पेरालिगल वालेंटियर ने वहन किया।
Tags
badwani