कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने किया करोड़ो की लागत के ब्रिज का भूमिपूजन
साईंखेड़ा में आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याए
बैतूल (रोहित दुबे) - मुलताई आठनेर चील्कापुर मार्ग के की मी 25/10 अंभोरा नदी पर 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार तथा ससुन्दरा साईंखेड़ा विसनुर मार्ग पर की मी 1/8 पर नाले पर 2 करोड़ 30 लाख 39 हजार की लागत से निर्माण होने वाले ब्रिज का कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया ।जिसके बाद मंत्री पांसे साईंखेड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुचे जहा उन्होंने आमजनों की समस्याए सुनी व समस्याओ के निराकरण के आस्वासन भी दिए तथा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामीण जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित भी किया।
गौरतलब होगा कि थोड़ी ही बारिश में अंभोरा नदी में ब्रिज नही होने से कई मर्तबा 4 घण्टो तक जाम लगा रहता था ।वैसी ही स्थिति साईंखेड़ा विसनुर मार्ग के नाले पर थी ।ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से परेशान थे ।केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के प्रयासों से उक्त स्थलों पर करोड़ो की लागत से उच्च स्तरीय ब्रिज स्वीकृत किये गए ।जिसका आज सैकड़ो ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किये ।वही मंत्री पांसे के प्रयासों से ससुन्दरा से पारसढोह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क फेस 3 में साढ़े 5 मीटर चौड़ी सड़क स्वीकृत हुई जिसका डी पी आर कार्य प्रारम्भ है ।उक्त सड़क निर्माण के सम्बंध में मंत्री पांसे ने प्रधानमंत्री सड़क विभाग पी डब्लू डी विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की ।आर एस के कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा मंत्री सुखदेव पांसे का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।भूमिपूजन कार्यक्रम में पी एम सड़क विभाग के जी एम शरद सोनी ,पी डब्लू डी विभाग के एस डी ओ ,ई तथा आर एस के कंट्रक्शन कम्पनी से अरुण सिंग किलेदार,अमरसिंग किलेदार ,वरिष्ठ कांग्रेसी तकी पटेल,विजय पारखे,गोलू देशमुख,महेंद्र परमार,रवि उघड़े ,विजय पारधी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित दुबे ,सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजन मौजूद थे ।
Tags
dhar-nimad