बिनौरा में फांसी पर लटका मिला युवक का सव
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - किरनापुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनौरा में एक 20 वर्षीय अविवाहित युवक का शव फांसी के फंदे में लटकता हुआ बरामद किया गया है।जिसके आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या करने वाले इस युवक का नाम ग्राम बिनौरा निवासी 22 वर्षीय संतोष पिता पूनाराम आतोले बताया गया है। जिस के शव को पुलिस ने बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही किरनापुर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक संतोष आतोले घर पर अकेला था। जिसकी मां ग्राम लिंगा में अपनी बेटी दामाद के यहां गई थी। शुक्रवार को जब मृतक की मां अपने दामाद के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने घर बिनौरा पहुंची तो घर का दरवाजा टिका हुआ था। भीतर झांककर देखने पर पुत्र संतोष का शव पंखे के सहारे फाँसी में लटकता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तुरंत किरनापुर पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही किरनापुर पुलिस अपने दल बल के साथ ग्राम बिनौरा पहुंची जहां उन्होंने मृतक संतोष के शव को बरामद कर परिजनों के बयान दर्ज किए, साथ ही आवश्यक कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए किरनापुर शासकीय अस्पताल पहुंचाया ।जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। वही किरनापुर पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच शुरू की गई है। इस पूरे मामले की जांच किरनापुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक श्री इंगले द्वारा की जा रही है।
Tags
dhar-nimad