आजाद नगर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश | Azad nagar police ne kiya andhe katl ka pardafash

आजाद नगर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

आजाद नगर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

आजाद नगर (अल्केश शाह) - आजाद नगर के अपराध क्रमांक 408/19 धारा -302,201,34  भादवी मे घटना दिनांक 7.12.19 को  अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक  कालू पिता  सुरता  जमरा भिलाला  निवासी कालिया जमरा की  हत्या कर लाश को बडी मालपुर में  फेंक दिया था। जिस पर से अपराध दर्ज कर,  जांच में लिया गया।  अज्ञात आरोपीयों की पतारसी हेतु - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति सीमा अलावा के निर्देशन एंव एसडीओपी महोदय आर.सी भाकर मार्गदशर्न तथा थाना प्रभारी महोदय आजाद नगर, श्री कैलाश बारिया के नेतत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से  गणपत पिता मोहन सिंह जमरा, संतोष पिता ईडला जमरा निवासी कालिया को  गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करते  जमीन विवाद को लेकर मृतक कालू की हत्या ,हथनी नदी में  कुल्हाड़ी मारकर ,  लाश को मोटरसाइकिल  पर रखकर बड़ी मालपुर में फेंकना कबूल किया है।  टीम में उनि. बी.एस. अमलीयार , उनि.आर.एस.मकवाना ,आर. 06 दिलीप चौहान,आर.422 रविन्द्र जमरा ,आर.400  मुकेश ,आर. सुरेश, संतोष,अंकित,विशाल का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post