अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का प्रयास सफल, काफी दबाव के बाद पंचायत ने जर्जर टंकी को गिराया | Akhil bhartiya hindu maha sabha ka prayas safal

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का प्रयास सफल, काफी दबाव के बाद पंचायत ने जर्जर टंकी को गिराया

हिन्दुमहासभा के कार्यकर्ताओ ने जर्जर टंकी गिराने के लिये SDM से की थी लिखित शिकायत

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का प्रयास सफल, काफी दबाव के बाद पंचायत ने जर्जर टंकी को गिराया

खच्चरटोडी (जुजर अली बोहरा) - जनपद मेघनगर के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खच्चरटोडी मे पंचायत की लापरवाही एवं उदासीनता का आलम ये था की ग्राम पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित देवस्थान की भुमि पर बनी अनुपयोगी जर्जर टंकी को गिराने हेतु टंकी के नीव खम्भो को तोड कर छोड दिया था ग्राम पंचायत द्वारा अपुर्ण टंकी के नीव खम्भो को तोडने से हादसे की सम्भावना बढ गयी थी । कही न कही ग्राम पंचायत रहवासी बस्ती होने के कारण हादसे को न्योता देती हुए दिखायी दे रही थी ।। इसी के चलते अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के कार्यकर्ताओ ने जर्जर अनुपयोगी टंकी को गिराने की लिखित शिकायत  SDM ,मेघनगर से की थी ।

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का प्रयास सफल, काफी दबाव के बाद पंचायत ने जर्जर टंकी को गिराया

काफी दबाव के बाद अब पंचायत ने देवस्थान पर बनी जर्जर अनुपयोगी टंकी को गिरा दिया है । हालाकि गिरायी गयी टंकी का मलबा  कई दिनो से पडा है लेकिन  अभी तक साफ नही किया गया है एवं देवस्थान की भूमि को समतलीकरण भी नही किया गया है ।

ग्राम पंचायत की लापरवाही एक बार फिर उजागर
काफी शिकायत करने के पश्चात पंचायत ने जेसे तेसे सर्वे नम्बर 188 रकबा 00.8 जो की श्री राम मन्दिर ,रम्भापुर के स्वामित्व एवं आधिपत्य की है की भुमि पर बनी जर्जर टंकी को तो गिरा दिया। गिराये कई दिन हो गये है लेकिन लापरवाही के चलते पंचायत के जिम्मेदार लोग अभी तक मलबा साफ नही करा पाये है। कही न कही साफ दिखायी दे रहा है की अपने कार्यो एवं कर्तव्यो के प्रति लापरवाही के लिये चर्चित ग्राम पंचायत खच्चरटोडी की एक ओर लापरवाही उजागर हुई है।

1.अनुपयोगी टंकी को गिराया जाना आवश्यक था क्योकी ये काफी समय से देवस्थान की भुमि को घेरे हुयी थी ग्राम पंचायत को अवगत कराने के पश्चात भी ग्राम पंचायत ने इस मे काफी लापरवाही की । अभी भी लापरवाही की जा रही है यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर से आवाज बुलंद करने मे ज्यादा देरदारी नही लगेगी।:- प्रशान्त टगरिया, अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा

2.काफी लम्बे समय से बनी जर्जर अनुपयोगी टंकी को गिराना ग्राम पंचायत का एक अच्छा काम है आशा है की ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग लापरवाही न करते हुये देवस्थान की भूमि को समतलीकरण कर देगे ताकि देवस्थान की भूमि उपयोगी हो सके :- विकास साबलिया, मिडिया प्रभारी, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा

3.अनुपयोगी जर्जर टंकी को हमने गिरवा दिया है ओर जहा तक सवाल देवस्थान की भूमि को समतलीकरण करने का है तो वह कर दिया जायेगा । हिन्दु महासभा ने  इस भुमि को हरा-भरा करने की जो कार्ययोजना तैयार की है में उसमे व्यक्तिगत सपोर्ट करने के लिये भी तैयार हु। सरपंचपति , ग्राम पंचायत, खच्चरटोडी ।

Post a Comment

0 Comments