अखिल भारतीय मंगला मुखी किन्नर सम्मेलन की देपालपुर में हुई शुरुआत
देपालपुर - अखिल भारतीय मंगलामुखी किन्नर सम्मेलन की शुरुआत हुई जिसकी आयोजन कर्ता रानी बुआ देपालपुर है जिसमें पूरे भारत से हजारों की संख्या में किन्नर समाज के सदस्य सम्मिलित होंगे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ध्यान बड़े गुरु की याद में स्मृति में कार्यक्रम शहर की सुख समृद्धि एवं भारतीय सैनिक जवानों के मंगल कार्य के लिए दुआ आशीष के लिए किया जा रहा है
यहा सांस्कृतिक कार्यक्रम चौक पूजा गंगा कलश पूजा को लेकर यात्रा भी निकलेगी
इस कार्यक्रम में मालवा समाज प्रमुख शकीला गुरुजी उज्जैन बबीता गुरुजी गौतमपुरा अनीता गुरु मंदसौर कोकिला गुरु उज्जैन रेखा गुरु खाचरोद काली गुरु नरवर उज्जैन राजकुमारी भुवा किरण बुआ ब्यावरा जानकी बुआ जलोदी मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र तेलगाना पूरे देश से किन्नर समाज एकत्रित होगा !
Tags
dhar-nimad