अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसान धरना आंदोलन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला
मनावर (पवन प्रजापत) - कांग्रेस भवन पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मुख्यातिथि संभागीय समंवयक श्री ज्योतसिंग बीस्ट AICC, जिला समन्वयक श्री मयंक पटेल AICC, एवं डॉ. हीरालाल अलावा विधायक मनावर के मुख्य आतिथ्य में बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनावर की बैठक कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री संभागीय समन्वयक श्री ज्योतसिंग बीस्ट जी ने बताया कि बैठक 14 तारिक को दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसान धरना आंदोलन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला गया साथ एक वर्ष में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हुई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जी ने भी अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताई साथ ही सभी से आग्रह किया दिल्ली जाने के लिए, बैठक को युवा कांग्रेस महासचिब श्री चंद्रपालसिह राजूखेड़ी,संदीप जी अग्रवाल,जितेंद्र जी सोलंकी,इरसाद अली एडव्होकेट ने भी सम्भोदित किया,साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील दार जी को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।।स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मधुमोहन हिरोडकर ने किया व आभार उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल ने किया,कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी जी ने किया।इस उपलक्ष में करण दरबार नगर पालिका अध्यक्ष पति शिवराम जी पाटीदार,ऋषभ कीमती,किरण मंडलोई, गोविंद जी बर्फा,आशीष पाटीदार,राहुल वर्मा,दिनेश ठाकुर आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Tags
dhar-nimad