रेमंड में 351 घरों में एक साथ यज्ञ
बोरगांव (चेतन साहू) - ग्रह ग्रह यज्ञ अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में सर्वाधिक यज्ञ एक ही समय, एक ही दिन में, यज्ञ कराने का कीर्तिमान औद्योगिक क्षेत्र के रेमंड बोरगांव ने स्थापित किया । सभी आचार्य जो गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा ,से गायत्री प्रज्ञा पीठ पधराखेडी ,गायत्री शक्तिपीठ सौसर, श्रीराम वाचनालय चरण पीठ पिपलानारायणवार , गायत्री शक्तिपीठ पांडुरना, एवं प्रज्ञा मंडल पारडसिंगा, लोधीखेड़ा, घोटी, रामाकोना, खैरी तायगांव, ब्राह्मण पीपला ,अंबाडी, मोहगांव, रंगारी, भिडोनी से यज्ञाचार्य भाई-बहनों ने बड़ी संख्या में प्रातः बोरगांव पहुंचकर यज्ञ के माध्यम से लोक शिक्षण त्याग परोपकार व्यसनमुक्ती वृक्षारोपण एवं परिवार निर्माण पर सारगर्भित मार्गदर्शन दिया। ज्ञात हो कि यह आयोजन श्री उमा जी चिपड़े गुरुजी के मार्गदर्शन एवं गायत्री शक्तिपीठ सौसर के संयुक्त तत्वावधान में जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख ग्रहे ग्रहे यज्ञ जिला प्रभारी अरुण पराड़कर के प्रमुख उपस्थिति में संपन हुआ गायत्री यज्ञ से सौसर विधानसभा क्षेत्र के दो से ढाई हजार यजमान लाभान्वित हुए। अंत में गायत्री परिवार ट्रस्ट के श्री किशोर किनकर ने सभी आचार्यों का आभार प्रदर्शन किया।
Tags
chhindwada