चर्च परिसर में ब्लड डोनेट केंप का आयोजन कर 30 यूनिट ब्लड किया गया एकत्रित
फादर्स के साथ सिस्टर्स-बद्रर्स ने भी किया रक्तदान
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कैथोलिक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं पल्ली पुरोहित फा. प्रताप बारिया के सहयोग से रक्तदान महादान शिविर-2019 का आयोजन मिषन हाॅस्पिटल चर्च केंपस में किया गया। केंप में फादरगणों के साथ सिस्टर एवं बदर्स ने भी जागरूकता का संदेष देते हुए रक्तदान किया। कुल 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
शिविर 15 दिसंबर, रविवार को करीब ढ़ाई घंटे आयोजित हुआ। जिसमें इसाई समुदाय से उपस्थित फादरगणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए रक्तदान कर इसके महत्व को प्रतिपादित किया। उनसे प्रेरणा लेते हुए इस दौरान अन्य सिस्टर एवं ब्रदर्सगणों के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इसमें सहभागिता कर रक्तदान कर प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने कहा कि सभी द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट सराहनीय कार्य से निष्चित रूप से कई गंभीर रोगियों का जीवन बचाया जा सकेगा। केंप में कुल 30 यूनिट ब्लड जमा हुआ। सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से सर्टिफिकेट (प्रमाण-पत्र) भी प्रदान किए गए।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
षिविर को सफल बनाने जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, डाॅ. डेनियल परमार, मेट्रन कमला कटारा, जोसपीन राज, रष्मि गणावा, दीपमाला बारिया, प्रतिभा गणावा, डेलफिया निनामा, रमेश सोलंकी, जोय जोन, निर्मला डामोर, वंदना भूरिया, सूरज सिंगार, नानसिंह मेड़ा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
jhabua