मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार | Mobile chhinne wale 3 shatir lootere giraftar

मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

6 टच स्क्रीन मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 1 लाख रूपये की जप्त

मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - घटना क्रमांक -1 थाना अधारताल में दनॉक 2-12-19 को सुरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ऋषि किराना के पीछे सुहागी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अपने गॉव कुसमी जबेरा से वापस अपनी मोटर सायकिल  एमपी 20 एन.के. 7376 से घर सुहागी आ रहा था, रात्रि 9-30 बजे कृषि कालेज बाउंड्री के पास बनी पुलिया के पास मोटर सायकिल खडी कर मोटर सायकिल से उतरा, मोबाईल पर उसके दोस्त का फोन आया तो वह खडे होकर मोबाईल पर बात करने लगा तभी 3 अज्ञात लडके ब्लैक रंग की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल से अधारताल की ओर से आये, एवं उसके हाथ में लिया हुआ उसका मोबाईल छीन लिया  उसने उस लडके को पकड लिया तथा दूसरे लडके ने उसके गाल में ठुसा मारा वह गिर पडा, सभी उसका सैमसंग कम्पनी का मोबाईल छीनकर भाग गये।  

घटना क्रमांक-2   इसी प्रकार निहाल बावरिया उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 7-12-19 को रात पौने आठ बजे मोबाईल पर पैदल बात करते हुये अपने घर महाराजपुर राजीव नगर जा रहा था कमानिया गेट के पास एक लडका पीछे से आया और उसका रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 11 हजार रूपये का छीनकर सीओडी चौक रांझी तरफ तेजी से भाग गया।

घटना क्रमांक-3  इसी प्रकार थाना अधारताल में इरशाद अहमद उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि दिनॉक 1-12-19 को रात 10 बजे अपनी एक्टीवा से सुहागी से घर वापस लौट रहा था उर्दना नाले के पास बने सुलभ काम्पलैक्स के सामने बाथरूम करने के लिये रूका, अंधेरा होने के कारण अपने रेडमी मोबाईल की टार्च जलाकर बाथरूम कर रहा था तभी एक लडका पीछे से आया और उसका 8 हजार 200 रूपये का रेडमी कम्पनी का मोबाईल छीनकर अपने साथियों के साथ मोटर सायकिल से भाग गया।
                     
थाना अधारताल में सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर 1025/19 धारा 394 भादवि एवं निहाल बावरिया की रिपोर्ट पर 1044/19 धारा 392 भादवि तथा इरशाद  अहमद की रिपोर्ट पर 1045/19 धारा 392 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मोबाईल लूटने वाले आरोपियो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं प्रतिदिन शाम के समय स्थान बदल बदल कर चैकिंग प्वाइंट लगाकर संदिग्धो की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है । आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री शिवेश सिह बघेल के मार्ग निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिंह के द्वारा अपने अपने अनुविभाग के थाना प्रभारियो के द्वारा कार्यवाही करायी जा रही थी ।
                 
आज दिनांक 9.12.19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लडके बहुत ही कम कीमत में मोबाइल बेचने की आपस में बात कर रहे हैं, सूचना पर थाना अधारताल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर मोहम्मद अली निवासी बहोरी बंद ग्राम बरतरा जिला कटनी हाल न्यू आनंद नगर थाना अधारताल , एवं  राजेन्द्र प्रजापति  निवासी पुरानी बस्ती सुहागी थाना अधारताल तथा राहुल विश्वकर्मा निवासी जवाहर नगर थाना अधारताल  को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पकडे गये तीनों आरोपियो ने थाना अधारताल क्षेत्र में मोबाईल छीनने की घटनायें कारित करना स्वीकार की।
                    
पूछताछ पर अभी तक आरोपियों के कब्जे से छीने हुये  6 मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन टी.व्ही.एस. स्टार सिटी मोटर साइकल  कीमती लगभग एक लाख रूपये की जप्त की गयी है।  आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी मामलो का खुलासा होने के संभावना है ।
  
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी मोहम्मद अली ड्राईवरी, तथा राजेन्द्र प्रजापति एवं राहुल विश्वकर्मा  मजदूरी करते हे।  

थाना अधारताल अपराध जिनमें गिरफ्तारी हुई 1025/19, 1044/19 तथा 1045/19 धारा 392 भादवि ।
गिरफ्तारी आरोपी-
(1) मोहम्मद अली पिता शाहिद अली उम्र 25 साल निवासी बहोरी बंद ग्राम बरतरा थाना बरतरा जिला कटनी हाल न्यू आनंद नगर थाना अधारताल  ।
(2) राजेन्द्र प्रजापति पिता कुंदन प्रजापति उम्र 29 साल निवासी पुरानी बस्ती सुहागी थाना अधारताल  
(3) राहुल विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी जवाहर नगर थाना अधारताल ।

जप्ती-  06 टच स्क्रीन मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीब एक लाख रूपये ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो को लूट के मोबाइल सहित गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी अधारताल श्री जिया उल हक, सउनि. टेकचंद शर्मा, सउनि. भगत सिह, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक पवन तिवारी तथा क्राइम ब्रांच के सउनि. रामस्नेही शर्मा, आरक्षक अजीत पटैल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, सुजेश विजयन, आनंद तिवारी, सायबर सेल के नितिन जोशी, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका है, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post