नपा द्धारा आजिविका मेला का आयोजन 17 दिसंबर को
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन अंतर्गत आजिविका मेला का आयोजन 17 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12ः30 बजे स्थाानिय नगरपालिका परिसर में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धनसिंह के संबोधन का भी सीधा प्रसारण शासकिय मोतिलाल विज्ञान महाविघालय प्रागण, भोपाल से दोपहर 01 बजे किया जाएगा। आजिविका मेला में हितग्राहियों को लाभ का वितरण क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल एवं नपा उपाध्यक्ष संतोष (मकु) परवाल सहित समस्त पार्षदगण द्वारा किया जाना है। उक्त कार्यक्रम मे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएगें, स्वसहायता समूह को बैंक लिकेंज और आवर्ति निधी का वितंरण किया जाएगा एवं स्व रोजगार कार्यक्रम अंतर्गत स्वरोजगारीयों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया जाएगा एवं पथ विक्रेताओं को पहचान कार्ड का वितरण किया जाएगा।
Tags
jhabua