सात दिवसीय योग शिविर 15 दिसंबर से, षिविर की सभी तैयारीयां पूरी, नगर में बांटे गए पत्रक
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पतंजलि योग समिति जिला के तत्वावधान में एवं विष्व योग गुरू स्वामी रामदेवजी की प्रेरणा से स्व. श्री हरकचन्दजी जैन, स्व. श्रीमती कमला बाई जैन, स्व. श्री प्रभावचन्दजी जैन की स्मृति में सात दिवसीय योग षिविर का आयोजन 15 दिसम्बर 2019 से 21 दिसम्बर 2019 को फतेह क्लब मैदान पर प्रातः 5ः30 से 7ः00 बजे तक किया जा रहा है। इस षिविर के प्रायोजक सुरभी सेल्स के संचालक निलेष जैन व सचिन जैन व कमला स्टौर परिवार है। षिविर के प्रचार-प्रसार के लिये समस्त योग साधकों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो पर कार्ड, पत्रक एवं पेमप्लेट घर-घर जाकर बांटे गये एवं आलीराजपुर के समस्त महिला-पुरूष, युवक-युवतियां एवं बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में योग षिविर में भाग लेकर अपने शरीर को स्वस्थ प्रसन्न एवं निरोग बनाने हेतु आमंत्रण दिया। नगर में पत्रक बांटते समय योग साधक डाॅ. कन्हैयालाल गुप्ता, निलेष जैन, अरूण गेहलोत, अनिष जैन, उमेष वर्मा, श्रीमती संगीता चैहान, श्रीमती शौभा भावसार, शैलेष जैन, निरंजन मेहता, हेमन्त सिसौदिया, सहित विभन्न सदस्य उपस्थित थे। निमंत्रण पत्र सभी समाजों में वितरित किये गये एवं सभी समाजजन प्रमुख षिविर में प्रतिदिन अतिथि रहेंगे। षिविर की सम्पूर्ण तैयारी फतेह क्लब मैदान पर करली गई है। जिला पतंजली योग समिति एवं प्रायोजक सुरभि सेल्स व कमला स्टोर परिवार ने नगर एवं आसपास की जनता से व पुरूष व महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर सात दिवसीय योग षिविर में भाग लेकर षिविर को सफल बनाने की अपिल की है।
Tags
jhabua