पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत 15 छात्र छात्राओं को विजिट कराया
कटनी (संतोष जैन) - कटनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान ललित शाक्यवार जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में कटनी जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला एनकेजे कटनी के चयनित 15 छात्र छात्राओं को आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कटनी, पुलिस कंट्रोल रूम कटनी, सीसीटीवी शाखा, डायल 100 शाखा एवं फॉरेंसिक साइंस यूनिट का विजिट कराया गया। श्रीमान संदीप मिश्रा जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में होने वाले कार्यों एवं जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। इसके उपरांत छात्र छात्राओं को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण थाना कटनी विशेष किशोर पुलिस इकाई कटनी एवं वन स्टॉप सेंटर कटनी का भ्रमण कराकर जानकारी दी गई। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का संचालन सूबेदार मोनिका खडसे महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक गायत्री गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।
Tags
jabalpur