संस्था एजुकेट गर्ल्स का 12 वां स्थापना दिवस समारोह
"हमारी बेटी, हमारी तरक्की" की थीम पर हुआ आयोजन
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - संस्था एजुकेट गर्ल्स का १२ वां स्थापना दिवस समारो "हमारी बेटी, हमारी तरक्की" की थीम पर ब्लॉक के ग्राम ढूँढ़का क्लस्टर के ढांढणीया में प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया |
जिसमें संस्था एजुकेट गर्ल्स के जिला प्रबंधक श्री कृष्णा कालानी द्वारा बच्चों को स्कूल तक पहुँचाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई एवं बालिका शिक्षा व संस्था एजुकेट गर्ल्स के ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों से अवगत कराया गया |
इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य नैना सिंह नायक एवं माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या अंजना राठौड़ ने संस्था द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी | साथ ही संस्था की टीम बालिका द्वारा नाटक व नृत्य की प्रस्तुति दी गयी और संस्था के कार्यों से अवगत कराया |
इस कार्क्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों के अभिभावक व संस्था की टीम बालिकाओं नीलेश पारगी, मोनिका खाड़िया, मनीषा कटारा, कविता राठौर, अंजेना गणावा, मल्ला डामोर, आशा डामोर, रमेश सिंगाड़िया, विमला भूरिया ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें संस्था द्वारा उन्हें उपहार भी बाटें गए |
Tags
jhabua