ऐसे काम करती है पुलिस आपातकाल 108
थान्दला पुलिस स्टॉफ को भी बताया 108 सेवाओं के बारे में
थान्दला (कादर शेख) - पुलिस की आकस्मिक सेवाओं में 100 डायल व 108 महत्वपूर्ण सेेवायें है। 100 डायल जहाँ वारदात नियन्त्रण में काम आ रही है वही 108 द्वारा विभिन्न दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों की जान बचा रही है। पुलिस थाना थांदला में 108 स्टाफ के द्वारा 108 के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं एवं आपातकाल स्थिति मैं 108 का उपयोग किस तरह किया जाता है बताया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बी एल मीणा, जिला प्रभारी सुनील गुप्ता, मेंटेनेंस इंचार्ज रविंद्र कुशवाह एवं डॉ रवि शर्मा व पायलट राम कुमार धाकड़ केेई मौजूदगी में थाना स्टाफ के लिए फर्स्ट एड बॉक्स भी प्रदान किया गया।
Tags
jhabua