विकलांगों को प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए नागपुर के संस्था ने लगाया शिविर | Viklango ko prashikshan or rojgar dene ke liye nagpur ki sanstha ne lagaya shivir

विकलांगों को प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए नागपुर के संस्था ने लगाया शिविर


बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - नागपुर की एक संस्था जो गरीब निर्धन अनाथ  विकलांगों को 2 माह का प्रशिक्षण कर दे रोजगार उपलब्ध कराती है ,,बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के माध्यम से आज ग्राम पंचायत बोरगांव में इस शिविर का आयोजन किया गया ,,जहां पर कई विकलांग ने अपना प्रशिक्षण देकर शिविर में चयन किया ,,वही एसोसिएशन द्वारा 5 लोगों को रोजगार हेतु चयन किया गया ,,,और भी विकलांग को रोजगार देने की बात की गई,,,, नागपुर से पधारे डॉक्टर मुकुंद ने बताया कि हमारी संस्था सभी विकलांगों को विकलांग सर्टिफिकेट कम्प्यूटर आदि ट्रेनिंग संस्था द्वारा करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ,,और रोजगार कोई भी प्राइवेट सेक्टर में लगाकर दिया जाता है,,, आज ग्राम पंचायत भवन में प्रशिक्षण किया गया जहां से लगभग 5 लोगों को ट्रेनिंग में भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post