विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया | Vidhayak veer singh bhuriya dwara samudayik swasthya kendra ka udghatan kiya

विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

थांदला (कादर शेख) - विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया पुराने अस्पताल को पूरी तरह से जर्जर हो गया था तुरंत विधायक वीर सिंह भूरिया के प्रयास से आज उसका उद्घाटन हो गया इस मौके पर शिशु रोग पीपीएफ डॉक्टर परस्ते में अपने उद्बोधन में कई मांगे रखी सोनोग्राफी  लेबोरेटरी जेसी कई समस्या रखी  नगीन शाह जी ने भी कई समस्या रखी जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने भी ग्रामीणों की समस्या रखी जिले से आए जिला अधिकारी खान साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्या जायज है हम पूरा प्रयास करके क्योंकि यहां की समस्या मुझे मालूम है चैन सिंह डामोर ने भी अपने उद्बोधन में कई समस्याएं थी युवा नेता   जसवंत  बाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे पापा स्वर्गीय रतन सिंह बाबर का सपना था कि थांदला में बड़ा अस्पताल बने वह सपना आज कांग्रेश  सरकार ने पूरा कर दिया अंततः विधायक वीर सिंह भूरिया ने सब की समस्या जानी एवं आश्वासन दीया की में कलेक्टर साहब एसडीएम साहब एवं रोगी कल्याण समिति की मीटिंग रखकर अस्पताल में मशीनें हो जाए डॉक्टर हो जाए नर्स हो जाए सफाई कर्मी हो जल्द से जल्द उसका   निवारण करने की कोशिश करूंगा एवं सबसे बड़ी समस्या हमारे यहा लेडीस डॉक्टर की कमी  है जल्द से जल्द उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा एवं मेरी विधायक निधि से भी समस्या का हल करने की कोशिश करूंगा

विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

इस मौके पर उपस्थित जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जिला उपाध्यक्ष नवीन शाह जी नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल राजेश डामोर नंदू  मेड जिला असंगठित  कांग्रेस अध्यक्ष कादर शेख प्रदेश सचिव  जितेंद्र दामन  पार्षद अली असगर कमालुद्दीन शेख राजेश जैन बंटी भारती शम्मी खान लाला नागर कमलेश सोनी  सुधीर बाबर राजू   धानक  लालू वसुनिया रूप सिंह सरपंच बड़ी संख्या में पंच सरपंच कड़वी पटेल गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद था संचालन पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने किया आभार डॉक्टर दुबे साहब ने माना इस अवसर पर बड़ी संख्या में  मीडिया  कर्मी मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post