केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो दिल्ली में प्रदेश के विधायक एवं मंत्री धरना देंगे - विधायक श्री भूरिया | Kendra sarkar ne madhyapradesh shasan ko uske haq ki rashi ka awantan nhi kiya to delhi main pradesh ke vidhayak

केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो दिल्ली में प्रदेश के विधायक एवं मंत्री धरना देंगे - विधायक श्री भूरिया

केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो दिल्ली में प्रदेश के विधायक एवं मंत्री धरना देंगे - विधायक श्री भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ के नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व सांसद और केन्द्रीय
मंत्री कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय प्रांगण में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को आढे़ हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में
अतिवृष्टि के कारण किसानों के साथ प्रदेश की सड़कों और पुल-पुलियाओं
स्कुल- बिल्डिंगों, छात्रावासों, स्वास्थ केन्द्रों तथा हजारों-हजार आंगनवाड़ियों की खैयती हुई है। साथ ही प्रदेश का कृषि विकास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्वास्थ, सर्व शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना,
मध्यान्ह भोजन तथा आदिम जाति कल्याण योजनाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है,
और इसके चलते केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राहत कोष (एनडीआरएफ) से
6621.28 करोड़ रूपए और अधोसंरचना पुननिर्माण के लिए 2285.88 करोड़ रूपये
नहीं देने के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए  श्री भूरिया ने केन्द्र शासन को चेतावनी भरे लहेजे में कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने
मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो प्रदेश के
विधायकगण एवं मंत्रीगण धरना देंगे और अपने इस हक की लड़ाई को आम लोगों के
बीच में प्रस्तुत करेंगे।
आपने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांगे्स को जनसंमर्थन देते हुए प्रदेश की
सत्ता सोंपी है, वहीं उपचुनाव में भी भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए कांग्रेस को विजयीपथ पर आगे बढ़ाया है, इसीके चलते भाजपा की केन्द्र सरकार दिवेश पूर्ण तथा प्रतिशोध पूर्ण भावनाओं से ग्रसित होकर मध्यप्रदेश की
जनता तथा आम किसानों के साथ बरबरता पूर्ण तथा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर
काम कर रही है। कर्नाटक तथा बिहार जैसे राज्यों को तो आर्थिक सहायता
प्रदान की गई परन्तु मध्यप्रदेश के साथ केन्द्र का सोतेलापन व्यवहार आम
लोग जान गए हैं।

केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो दिल्ली में प्रदेश के विधायक एवं मंत्री धरना देंगे - विधायक श्री भूरिया

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने 10 महिनों के कार्यकाल में आर्थिक अभावों के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं को आमलीजामा पहनाया है, तथा उनकी विकास वादी
नीतियों के चलते आर्थिक चुनौतियों के रहते हुए भी मध्यप्रदेश के विकास
में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। जिसकी आम लोगों में गहरीपैट बनी
हुई है। अन्त में श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश के 28 भाजपा सांसद केन्द्र की भाजपा सरकार के इस पक्ष-पात पूर्ण रवैये के विरूद्ध प्रदेश की जनता के हित में आगे आकर वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास करे, क्योंकि प्रदेश की जनता ने भी अपनों हितों की रक्षा के लिए सांसद में चुनकर भेजा है। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिले से कांग्रेसजनों भाग लिया । विधायक वालसिंह मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, एन.एस.यू.आई के अध्यक्ष विनय भाबोर, आशीष भूरिया, मानसिंह मेड़ा, हेमचन्द डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य, नामदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, शंकर भूरिया, गौरव सक्सेना ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, फतेसिंह भाबर  आदि ने संबोधित किया । इस धरना प्रदर्शन में पार्षद रसीद कुरेशी, श्रीमता उषा येवले, शायरा बानो, मनिष व्यास, विरेन्द्र मोदी, वसीम सैयद, मुकेश बैरागी, जितेन्द्र शाह राकेश सोनावा, वरून मकवाना, विजय भूरिया, प्रेम
गुण्डिया, अनिल चैहान, तोलिया भाबोर, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, धुम्मा डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री प्रवक्ता हर्ष भटट् आदि
उपस्थित थें। इस कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया बाद में कलेक्टेट कार्यालय पर एस.डी.एम अभय खरारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें श्री भूरिया सहित जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे, ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता साबिर फिटवेल द्वारा किया
गया आभार प्रदर्शन यसवंत पंवार द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post