विधायक ने जाना मरीजों का हाल | Vidhayak ne jana marijo ka haal

विधायक ने जाना मरीजों का हाल

विधायक ने जाना मरीजों का हाल

थांदला (कादर शेख) - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे विधायक विरसीग भूरीया ने जाना मरीजों का हाल सरकारी अस्पताल पहुंचकर वहां पर देखा कि एक पलंग पर दो मरीज लेटे हैं , पलंग पर जगह नहीं है बाहर नीचे बरामदे में मरीज का इलाज चल रहा है । एक तो ऊपर से बीमार एवं फिर वहां इतनी बदबू एवं गर्मी इस वजह से मरीजों को बेहाल देखकर विधायक महोदय ने नवीन अस्पताल का शुभारंभ करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । इस प्रकार सरकारी अस्पताल का हाल देखकर झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों की जान से खिलवाड़ एवं वसूल रहे हैं मोटी रकम । हमारे प्रतिनिधि ने ऐसा ही एक मामला बेढ़ावा बस स्टैंड पर देखने को मिला शिव ओम क्लीनिक आयुष चिकित्सालय पर देखा कि जिसके पास ना डिग्री है ना सही दवाइयां एवं खुले आम गांव के भोले - भाले आदिवासी की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसे कोई पूछने वाला नहीं है इसमें अधिकारियों को मोटी रकम देने की चर्चा आम चौराहे पर हो रही है । सरकारी अस्पताल में मरीजों का हाल देखने विधायक के साथ यह थे उपस्थित जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर , पूर्व अध्यक्ष चैनसिंह डामोर ,पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट , आईटी सेल अध्यक्ष शम्मी खान , असंगठित कांग्रेस जिला अध्यक्ष कादर शेख , सरपंच रानु वसुनिया , कमलेश सोनी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post