थाना जुलवानिया अंतर्गत 30 वर्ष महिला की खेत में पड़ी मिली लाश
लगभग 4 दिन से थी लापता, जुलवानिया थाना क्षेत्र की घटना
बड़वानी/राजपुर (संजय सुरानिया) - जुलवानिया थाना अंतर्गत विवाहिता की मिली लाश, बुधवार से विवाहिता अपने पिता के घर से थी गायब परिजनों ने पति पर हत्या की जताई आशंका, शनिवार की सुबह राजपुर रोड स्थित मोहनिया पानी नर्सरी में खेत में एक लाश मिली, लाश की शिनाख्त संगीता पति प्रकाश गोरे के रूप में की गई, मृतिका की बहन जमुना बाई ने बताया कि पिछले 4 माह से उसकी बहन और जीजा के बीच में विवाद चल रहा था बुधवार को उसके पति ने फोन लगाकर उसे मिलने के लिए बुलाया था जब से महिला गायब थ पिता रमेश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जुलवानिया थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतिका का दो बच्चों की मां हे।
वही राजपुर क्षेत्र के जलगौन फाटे के पास गड्ढे में मिली एक ओर अज्ञात लाश खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर जलगौन फाटे के पास गड्ढे में एक अज्ञात लाश मिली राजपुर थाना पुलिस द्वारा पचनामा बनाया गया जांच में जुटी पुलिस।
Tags
badwani