टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को दिये निर्देश | TL bethak main collector shri aary ne adhikariyo ko diye nirdesh

टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को दिये निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को दिये निर्देश

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा टीएल बैठक की कड़ी में आज 26 नवंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय सीमा प्रकरणों के साथ ही सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को

इन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, बैहर एसडीएम श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज मालवीय, सभी एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्ररकणों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी एम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना चाहिए और प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। जिन विभागों के प्रकरण अधिक संख्या में लंबित रहेंगें उनके अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैगा परिवारों की मुखिया महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए हर माह एक हजार रुपये की राशि देने की योजना की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायतों कें मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस योजना में पात्रता रखने वाला एक भी बैगा परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। गांवों में घर-घर जाकर सर्वे किया जाये और योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को लाभ दिलाया जाये। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिले के 5120 बैगा महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। 
बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया था उनके पंजीयन के लिए पोर्टल 25 नवंबर से प्रारंभ कर दिया गया है और वह 07 दिसम्बर तक प्रारंभ रहेगा। कलेक्टर श्री आर्य ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अवधि में छूटे किसानों का पंजीयन करायें। मनरेगा की राशि से जिले में बन रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों की जानकारी एकत्र करने एवं पूर्ण हो चुके भवनों में आंगनवाड़ी केन्द्र लगाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सभी एसडीएम को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये खेल मैदान के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने एवं अब तक किये गये कार्य का मूल्यांकन करने के निर्देश दिये गये। 
कलेक्टर श्री आर्य ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सामग्री तैयार करने एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को खाद, उर्वरक एवं कीटनाशकों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये गये। आदिवासी विकास विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिले मे पांच स्थानों गढ़ी, बिठली, कटेदरा, भूतना एवं पिपरझरी में बन रही गौशालाओं के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में सड़क विकास प्राधिकरण के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे उकवा से बैहर रोड़ एवं लालबर्रा-सिवनी रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवायें। यदि उनकी लापरवाही के कारण कोई सड़क दुर्घटना होगी तो उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि यह दोनों सड़के बहुत खराब हो चुकी है। उकवा से बैहर सड़क पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर अनुबंध हो चुका है, इसके बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिले की इन मुख्य सड़कों के कार्यों की ऐसी स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 
बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण जिला परिवहन अधिकारी श्री चिकवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ईकाई के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post