हर्ष उल्लास से मनाया संविधान दिवस
थादंला (कादर शेख) - नगर के वागडिंया फलियाँ अंबेडकर भवन में बाबा साहब अंबेडकर प्रतिभा पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश, द्वारा व समाज जन युवा शक्ति, पुष्प मालिया अर्पण कर नमन करते हुए ,70 वां संविधान दिवस,एक दूसरे को बधाई दी, इस अवसर पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के संचालक राजू धानक, पटलीया समाज के प्रदेय उपाध्यक्ष जवसीगजी परमार, बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला, समाज के वरिष्ठ कचरूमजीं भानपुरीया, बाबूलाल जी,मैंसन कान्तिलाजी मन्सारें, मनीसजी वाघेला, अजयजी नरवरिया, वन्दावन लाल विछोलियां जी, मतियासजी निनामी,प्रताप वसुनिया जी, कान्तीजी गरवाल, मडीयां मोरी, अजयजी मेडां, राहुलजी पारकी, रायसिगजीं निनामां, विजयजी डाबी, हसमुकजीं भाभर, आदी कार्यकर्ताओं समाज जन शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के संचालक राजू धानक ने समाज को आगे आए, समाज की कुप्रथा को दुर करे, संविधान की रक्षा करने की सफद दिलाइं, कार्यक्रम का संचालन मनीसजी वाघेला ने किया आभार वन्दांवनलाल विछोलियां ने माना।
Tags
jhabua