थाना परिसर में श्रमदान से बाउंड्री वॉल मरम्मत की गई | Thana parisar main shramdan se boundary wall marammat ki gai

थाना परिसर में श्रमदान से बाउंड्री वॉल मरम्मत की गई

थाना परिसर में श्रमदान से बाउंड्री वॉल मरम्मत की गई

तिरला (बगदीराम चौहन) - थाना प्रभारी श्री सवाई सिंह नागर अपने कार्यकुशलता के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है। उनके नेतृत्व में थाना तिरला परिसर में स्वच्छता अभियान व थाना परिसर की तार फैक्सिन में श्रमदान के माध्यम से बाउंड्री वॉल मरम्मत की गई ।

इसी प्रकार पुलिस थाना भवन का रोग रोगन व मरम्मत कार्य किया गया है । इस बाउंड्री वॉल में श्रमदान के लिए कांस्टेबल माधवसिंह वसुनिया, मोहन, सरदार व तिरला सरपंच दुर्गालाल कटारे, उमराव, पर्वतपुरा सरपंच राजू सहित समस्त स्टॉप का सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post