शांति और अमन का संदेश दे रही साइकिल यात्रा | Shanti or aman ka sandesh de rhi cycle yatra

शांति और अमन का संदेश दे रही साइकिल यात्रा

शांति और अमन का संदेश दे रही साइकिल यात्रा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कश्मीर से कन्याकुमारी तक जा रही साइकिल पर  यात्रा का खल बुजुर्ग के प्राचीन श्रीराम मंदिर में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान मंदिर के महंत बालकदास महाराज और समाजसेवी जगदीश सोडानी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे बताया गया कि इस यात्रा को सद्भावना यात्रा का नाम दिया गया है जो कन्याकुमारी में जाकर समाप्त होगी आगन्तुक  यात्रियों  को मंदिर में भोजन एंव सुबह जलपान भी कराया गया जानकारी महेश सोडानी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post