तकरीर एवं नात का प्रोग्राम रखा | Takrir evam naat ka program rakha

तकरीर एवं नात का प्रोग्राम रखा

तकरीर एवं नात का प्रोग्राम रखा

थांदला (कादर शेख) - पीर साहब गली में हुजूर सल्लल्लाहु के आमद पर निजामी ग्रुप थांदला की जानिब से तकरीर एवं नात का प्रोग्राम रखा गया जिसमें गुजरात शामली से सैयद असगर अली बापू साहब उनके साहबजादे तशरीफ लाए बापू साहब ने पैगंबर साहब के एक से एक बढ़कर वाकया सुनाया एवं इंसानियत का पैगाम बताया एवं 14000 साल पहले नारी पर जो अत्याचार होता था सबसे पहले उसकी खिलाफत सरकार ने की थी एवं नारी को सम्मान दिलाया उनके साहबजादे साहब ने सरकार की शान में एक से  बढ़कर एक कलाम सुनाएं एवं जब इमाम हुसैन की शान मेंं  सुनाएं सारा मजमा झूम उठा हुसैन  जिंदाबाद कल भी जिंदाबाद था आज भी जिंदाबाद है इसके पहले पेश इमाम इस्माइल बरकाती ने  की सरकार की शान में एक से बढ़कर कलाम पेश किए  आमीन  काजी ने भी सरकार की शान में नात शरीफ पड़ी निजामी ग्रुप ने सभी मेहमानों का पुष्प माला से इस्तकबाल किया इसके बाद इस्माइल कादरी साहब ने एवं बापू साहब  ने हिंदुस्तान मैं तरक्की सुख शांति भाईचारा सभी स्वस्थ रहें ऐसी दुआएं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post