मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पे आधे से ज्यादा शासकीय कार्यालय में छाया अंधेरा | Madhyapradesh stahpna divas pe adhe se jyada shashkiy karyalay main chaya andhera

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पे आधे से ज्यादा शासकीय कार्यालय में छाया अंधेरा

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पे आधे से ज्यादा शासकीय कार्यालय में छाया अंधेरा

पेटलावद (मनीष कुमट) - एक और पूरा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहा था वही पेटलावद में सिर्फ स्थापना दिवस के नाम पर दिखावा किया गया जबकि स्थापना दिवस को एक तरह से 26 जनवरी 15 अगस्त की तर्ज पर मनाने के दिशा निर्देश है परंतु अधिकतर कार्यालयों में दिखावा किया गया प्रदेश के तमाम मंत्रियों सहित प्रदेश के मुखिया स्थापना दिवस को एक नया रूप और आयाम देने के लिए प्रयासरत थे परंतु स्थानीय स्तर पर शासकीय कार्यालयों में सिर्फ वाचन करके चंद मिनटों में कार्यक्रम खत्म करके स्थापना दिवस औपचारिक बना दिया जबकि शासकीय कार्यालयों में देर रात तक लाइटिंग डेकोरेशन होना चाहिए था परंतु जैसे ही शाम हुई वैसे ही शासकीय कार्यालयों में ताले लगने शुरू हो गए थे जिम्मेदार अधिकारी अपने घर को रवाना हो चुके थे जिससे शासकीय कार्यालयों में रोज की तरह स्थापना दिवस के अवसर पर भी सन्नाटा छाया रहा अंधेरी नगरी चौपट राजा की तर्ज पर शासकीय कार्यालयों में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जब राजा के दरबार में ही अंधेरा पसरा रहेगा तो प्रजा तो अंधेरे में ही रहेगी वैसा ही कार्यक्रम तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया।

अधिकांश कार्यालय में अंधेरा ही रहा, जिन राहगीरों ने भी देखा तो यही कहा कि  कुछ कार्यालयों में लाइटिंग की गई और  आधे से ज्यादा कार्यालयों लाइटिंग नहीं की गई जिन लापरवाह अधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस को मजाक के रूप में लिया है और स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश का अपमान किया है उन अधिकारी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए। 

पेटलाद नगर मे  तहसील  कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , महिला बाल विकास , वन विभाग ,जनपद पंचायत,  सामुदायिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय ,आदिम जाति  ,पोस्ट ऑफिस आदि ऐसे कार्यालय है जहां कार्यालय पर अंधेरा ही रहा ।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर इन कार्यालय पर किसी भी प्रकार की विद्युत सज्जा नहीं की गई । 

यह विभाग इस सबसे बड़े त्यौहार पर भी अंधेरे में रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post