शंकर मंदिर में मनाया अन्नकूट उत्सव | Shankar mandir main manaya annakut utsav

शंकर मंदिर में मनाया अन्नकूट उत्सव

शंकर मंदिर में मनाया अन्नकूट उत्सव

राणापुर (ललित बंधवार) - नगर के राणा तालाब किनारे स्थित शंकर मंदिर में सोमवार को अन्नकूट उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। उसके बाद महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण हुआ। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। पुजारी रमेश गोस्वामी, कांतिलाल राठौड़, विश्वजीत शर्मा, मोहन सोनी, मुकेश वसुनिया, पवन सिसौदिया, भाविक गोस्वामी सहित नगर के अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post