नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के रहवासियों को पट्टा वितरण किया गया
विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर के हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया गया
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना अंतर्गत 24 बेरोजगारों युवा युवतियों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मुख्यमंत्री आवास अधिकार योजनांतर्गत 11 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संपूर्ण प्रदेश के लिए प्रदेश के आवास ही नो को शासकीय जमीन में का बीज लोगों को उनका मालिकाना हक देने के उद्देश्य से आवासीय पट्टा प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप आज नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर के 184 हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया गया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना अंतर्गत 24 बेरोजगार युवा युवतियों को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया गया एवं शासन की नई जन कल्याणकारी योजना नया सवेरा मैं 3 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के रूप में दो दो लाख ₹के चेक प्रदान किए गए व मुख्यमंत्री कल्याणी विधवा पेंशन के 6 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की गई
इस अवसर पर विधायक भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है हमने नगर के हितार्थ विकास कार्यों की रूपरेखा बनाई है बगैर किसी भेदभाव के हम संपूर्ण क्षेत्र में विकास के प्रति संकल्पित हैं बरसों से रह रहे शासकीय जमीन पर का बीज लोगों को उनके मालिकाना हक दिलाना हमारी जवाबदारी है प्रशासन द्वारा नियमानुसार सर्वे संपूर्ण नगर में किया जा रहा है जिसके उपरांत जो रह गए हैं उन्हें भी आवासीय पट्टा प्रदान कर दिया जाएगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा की झाबुआ नगर में 600 के करीब आवास हीनो के आवेदन जमा हो चुके हैं जिनका सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है वह अभी वंचित नहीं रहेंगे शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना ही कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है
डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी नगरी क्षेत्र में 20 किलोमीटर की पेयजल पाइप लाइन योजना का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा नगर से जुड़ी हर समस्या का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी
नगरपालिका अध्यक्षा मन्नू डोडियार ने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना है बगैर किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्डों में करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहे हैं वही हम सब मिलकर नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे हमारा नगर स्वच्छ व नागरिक स्वस्थ रहें
उक्त आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी प्रकाश रांका वीरेंद्र मोदी युवा नेता आशीष भूरिया रोशिनी डोडिया र शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना एसडीएम डॉ अभय खराड़ी मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष एलएस डोडिया ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पार्षद गण साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी अविनाश डोडिया र बबलू कटारा शशि धूमा डामोर मालू डोडिया र हेलन मेडा नरेंद्र राठौर या जवान सिंह गुडिया पपिस पानेरी जीतू पांचाल जाकिर हुसैन विनय भाबर गोपाल शर्मा राजेंद्र अग्निहोत्री जितेंद्र शाह इंजीनियर गणावा रवि डोडिया र लेखापाल पंकज गौड़ अयूब खान मुकेश चौहान रूप सिंह मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह निधि ठाकुर प्रेम सिंह आदि भी उपस्थित थे इस अवसर पर सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए कार्यक्रम का संचालन पार्षद साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट बबलू कटारा ने व्यक्त किया।
Tags
jhabua