भगवान बिरसा मुंडा की रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - धरती आबा क्रांतिकारी महामानव भगवान बिरसा मुंडा की रथयात्रा का आगमन इंदरसिंह की चौकी से चांदपुर में हुआ वहाँ ग्रामवासियो एवं समाज के वरिष्ठ आशीष कनेश,भुवनसिंह भाबर, महिला मंडल की सरस्वती तोमर, मनीष भिंडे, प्रकाश भिंडे, रमेश भाई ,प्रेमलता भाबर, एवं समाजसेवी भदुभाई पचाया ने आदिवासी समाज की संस्कृति अनुरूप पूजा कर आरती उतार कर किया गया,सेकड़ो की संख्या में समाज के किसान वर्ग , कर्मचारी, छात्रों ने भगवान बिरसा मुंडा का दर्शन किया। चांदपुर से रथयात्रा सोरवा पहुची वहां पर समाज के वेलकु किराड़, नजरू ओहरिया, धुन्दरसिंह चोगड के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कर संकल्प लिया ओर जिला कोर कमेटी से ग्राम सोरवा वासियों ने मांग की है कि सोरवा में जन्मे आदिवासी समाज के क्रांतिकारी छितु किराड़ की मूर्ति स्थापना की जावे। जिला कमेटी के प्रमुख सदस्य भंगुसिह तोमर,कैरम जमरा, रमेश डावर, विक्रम चोहान, आदि ने आश्वस्त किया कि आगामी वर्ष में बहुत ही जल्द सोरवा में भी क्रांतिकारी छितु किराड़ की मूर्ति स्थापना की बात कही, ओर अलीराजपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण छितु किराड़ के नाम से कराने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। अँधारकांच में पूरा गांव पारंपरिक वाद्य यंत्र डोल मांदल बाँसुरी के साथ जन सैलाब हरसिह कनेश, घुलसिंह बामनिया, राजू बामनिया, राकेश कनेश, अंगेश बामनिया एवं ग्राम रायसा के रमेश डावर के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा के स्वागत एवं दर्शन के लिए उमड़ा, नाचते गाते पूरे गाँव मे रथ को निकालकर गाँव की सीमा तक गाजे बाजे के साथ आगे की ओर रवानगी दी। फूलमाल में मुस्लिम समाज ने स्वागत बेनर लगाकर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत कर भगवान बिरसा मुंडा का समाजजनों ने दर्शन किया। आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा की महा रथ यात्रा पहुंची तो समस्त फुलमाल क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों, हॉयर सेकेंडरी फुलमाल -कुंडवाट हाई स्कूल के समस्त विद्यार्थीगण, शिक्षक गण के साथ ही स्कूल के स्टाफ कर्मी, कर्मचारीगण, क्षेत्र के पटवारी आदि ने पुष्प वर्षा कर ग्राम फुलमाल के बीच में स्वागत किया गया । उसके बाद ढोल -धमाके के साथ विशाल महारथी यात्रा बिरसा मुंडा की प्रतिमा के साथ आदिवासी परंपरा संस्कृति के साथ महा रैली निकाली गई ।
गौरतलब है कि समस्त आदिवासी समाजों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा यात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार लगाए गए तथा ग्रामीणों में इस दौरान उत्साह देखा गया। उसके बाद दशहरा मैदान में बिरसा मुंडा, बाबा साहेब अम्बेडकर, तांत्या मामा, की पूजा की गई ,उसके बाद सभी ने बिरसा मुंडा प्रतिमा की पूजा - आरती की गई और उनके आदर्श पर चलने जोरदार जय घोष के साथ संकल्प लिया। उसके बाद फूलमाल आदिवासी क्षेत्र के प्रभावशाली नेता एवं समाज सेवी श्री शमशेर सिंह पटेल और हमारे सोण्डवा बीआरसी भंगुसिह तोमर ने उद्बोधन कर कहा कि सभी को यह जानना आवश्यक है कि जंगल, जल,जमीन के असली मालिकाना हक हम आदिवासी हैं, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने बिरसा मुंडा, तांत्या मामा, छीतु किराड़ जैसे आदि अनेकों योद्धाओं, पूर्वजों ने बलिदान दिया है ।उनकी विचार धारा को जनने के लिए 15 नवम्बर 2019 को कट्ठीवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम अधिक से अधिक समाजजनों पहुच कर को सफल बनाने की अपील की गई। फिर रथयात्रा को छकतला के लिए रवाना किया गया और बीच रास्ते में कुण्डवाट के ग्रामवासियों ने भी स्वागत किया जिसमें कुण्डवाट हाईस्कूल के शिक्षकगण, शमशेरसिंह पटेल, सुरेश कोठारी, नरताम भयडिया, सुनिल भयडिया, पंकज सोलंकी, गवरिया फूलमाल सरपंच, सुरेश बड़दा, बन्नू अली खान झेतरा भाई एवं समस्त आदिवासी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Tags
jhabua